ये कैसे गुरुजी

प्यार और दुलार से पत्थर दिल भी समझ जाते हैं, पर इन गुरुजी को कौन समझाए। इन्होंने आव देखा न ताउ और हो गए शुरू। ये पता नहीं किस का तैश अपने शिष्य पर उतार रहे हैं।
कबीर जी ने कहा है
गुरु कुम्हार शिश कुम्भ है गढ़ि-गढ़ि काढ़े खोट ।
अंतर हाथ सहार दे, बाहर बाहे चोट ॥
पर इस तरह मुर्गा बनाकर लात-घूसों से इतना नहीं मारना चाहिए कि वह कराह ही उठे। यह बेचारा रोजाना स्कूल न जाने का कसूरवार था। समझाने-बुझाने के बजाए क्या इस बच्चे की इतनी निर्दयता से पिटाई करना उचित है। क्या इस पिटाई के बाद वह स्कूल जाने लगेगा।
2 Comments:
ये तो बहुत बुरी तरह सुताई चल रही है. मास्साब हैं कि राक्षस..अमानवीय!!
इस गुरुजी को भी दो, एक जोर की लात तब समझ में आयेगी इनके बात
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home