Wednesday, December 31, 2008

लूट सको तो लूट लो (2)

जब भविष्य संवारने वाले ही उनके भविष्य से खिलवाड़ करने लगे..भले ही उन्हें इनका भविष्य संवारने के एवज में मोटी पगार मिलती हो.. पर वह पढ़ाना-लिखाना तो दूर की बात है, इन्हें जानती भी नहीं। जानेंगी तो तब जब शिक्षा के मंदिर में पहुंचे, लेकिन इन्हें तो घर बैठे ही मोटी पगार मिल जाती है।

क्योंकि यहां पर नियम-कानून इनके चलते हैं। इन्हें तो नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए मोटी पगार पर रखा गया था, पर इन्होंने जिनको नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए रखा है। न तो वो इतनी काबिल हैं कि नौनिहालों का भविष्य संवार सकें और न ही उनको इतना मेहनताना मिलता है। इनको सिर्फ हजार रुपये माह में मिलते हैं। और जिन्होंने इन्हें रखा है, उन्हें बिना कुछ किए ही दस-बारह हजार रुपये माह में मिल जाते हैं। और ये अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा-लिखा कर नवाब बनाना चाहती हैं, पर उनके बच्चों को आखिर ये क्यों खराब कर रही हैं? आखिर कर तक लोग मूक दर्शक बने रहेंगे?
[क्रमश:]

3 Comments:

At December 31, 2008 at 11:13 PM , Blogger नीरज गोस्वामी said...

अगली कड़ी का इंतज़ार ये जानने के लिए की ये है कौन...???
तब तक नव वर्ष की शुभ कामनाएं.
नीरज

 
At January 1, 2009 at 2:37 AM , Blogger राज भाटिय़ा said...

नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
धन्यवाद

 
At January 1, 2009 at 10:30 PM , Blogger सचिन मिश्रा said...

neeraj ji, raj ko raj rahne dijiye na.

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home