Tuesday, December 9, 2008

कैसा सलूक करेंगे?

पाकिस्तान की कथनी और करनी जग जाहिर है। भले ही उसने भारत और अमेरिका के भारी दबाव के चलते एक-दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिर भी क्या गारंटी कि पाक उनसे सख्ती से निपटेगा।

क्या पाक में दो ही आतंकी हैं? और आतंकी क्यों नहीं दबोचे गए? इनमें भी सिर्फ एक आतंकी जकीउर रहमान लखवी को ही गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे आतंकी मसूद अजहर को केवल नजरबंद ही किया जाना क्या ठीक है?

अगर वास्तव में आतंकियों पर अंकुश लगाना ही होता तो पाक क्या उन्हें भारत को नहीं सौंपता?

पाक के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अब भले ही यह कह रहे हों कि पाक में जो भी राष्ट्रविरोधी तत्व पकड़े गए हैं, उनके साथ आतंकी और हत्यारों के तौर पर सलूक किया जाएगा। पर अब देखना ये है कि जरदारी इनके खिलाफ कैसा सलूक करते हैं?

3 Comments:

At December 9, 2008 at 11:34 PM , Blogger चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

ये तो अभी गर्माहट को ठंडा करने के लिए है। वे जानतेहैं कि हिंदुस्तान की बुद्धि अल्प है और वे इस हाद्से को एक सप्ताह में भूल भी जाएंगे और अगले हमले का इंतेज़ार करेंगे।

 
At December 10, 2008 at 1:34 AM , Blogger राज भाटिय़ा said...

क्या आप इस पर यकीन करते है ??
धन्यवाद

 
At December 10, 2008 at 11:18 AM , Blogger seema gupta said...

साथ आतंकी और हत्यारों के तौर पर सलूक किया जाएगा।
" सब नाटक है नाटक , कुछ दिनों में सब शांत हो जाएगा और कुछ नही "

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home