Tuesday, August 5, 2008

...और मुर्दा बोल उठा, पानी पिलाओ

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला स्थित नयना देवी में रविवार को हुआ हादसा प्रशासन की लापरवाही की देन तो था ही, पर हैरानीजनक तथ्य यह है कि हादसे के बाद भी प्रशासन ने कोई चौकसी नहीं दिखाई और जल्द से जल्द हादसे के निशान मिटाने में जुट गया।

प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिना जांच के एक घायल को मृत मान लिया गया तथा बेहोशी की हालत में उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव वाहन में लद कर घायल अस्पताल पहुंचा।

जब उसे कफन में लपेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था तो अचानक उसकी चेतना वापस आ गई और उठ बैठा। उसने उठते ही पानी मांगा। वहां मौजूद लोग भी इस दृश्य को देख भौचक्का रह गए।

5 Comments:

At August 5, 2008 at 1:45 AM , Blogger राज भाटिय़ा said...

मेरा भारत महान, हम कब सुधरेगे

 
At August 5, 2008 at 1:54 AM , Blogger सचिन मिश्रा said...

बहुत-बहुत धन्यवाद

 
At August 5, 2008 at 4:27 AM , Blogger Udan Tashtari said...

हद है लापरवाही की.

 
At August 5, 2008 at 6:09 AM , Blogger Smart Indian said...

धिक्कार है!

 
At August 5, 2008 at 11:11 AM , Blogger L.Goswami said...

logon me kab sanwedansilata aayegi?

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home